नीतीश को ‘कुशवाहा’ की नसीहत-‘कुर्सी है तुम्हारा जनाजा तो नहीं, उतर क्यों नहीं जाते’ - City Post Live

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक शायराना ट्वीट किया है। अक्सर सीएम से इस्तीफा मांगने वाले उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार को कुर्सी छोड़ने की नसीहत दी है। ‘

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक शायराना ट्वीट किया है। अक्सर सीएम से इस्तीफा मांगने वाले उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार को कुर्सी छोड़ने की नसीहत दी है। ‘कुशवाहा’ ने लिखा है-‘ किसी फनकार ने नीतीश जैसे नेताओं के लिए ठीक हीं कहा है-‘‘कुर्सी है, तुम्हारा जनाजा तो नहीं। कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते।’’

उपेन्द्र कुशवाहा हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहे हैं। बिहार में दो केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर वे पांच दिनों तक आमरण अनशन पर बैठे रहे थे जब तबियत बिगड़ी तो उन्होंने विपक्षी नेताओं के आग्रह पर अपना अनशन तोड़ा था। उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाये थे कि बिहार में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने में नीतीश अड़ंगा डाल रहे हैं। शिक्षा सुधार को लेकर ‘कुशवाहा लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं।