बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर लगातार सभी पार्टियों के अंदर तैयारियों का दौर जारी है. वहीं महागठबंधन के अंदर सीएम फेस को लेकर ऊहा-पोह की स्थिति बनी हुई है. बिहार में सीएम फेस को लेकर महागठबंधन के घटक दलों में एकमत पर कोई फैसला अभी तक नहीं हो पा रहा है.
इसी क्रम में दिल्ली से बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान बिहार सीएम के फेस को लेकर बातचीत हुई है.
इस मुलाकात के दौरान बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद रहे.
Source : Live Cities