सीएए पारित होने में नीतीश की पूर्ण भागीदारी: उपेन्द्र कुशवाहा – HS News

सीएए पारित होने में नीतीश की पूर्ण भागीदारी: उपेन्द्र कुशवाहा - HS News

बगहा, 27 दिसम्बर (हि.स.). राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के तत्वावधान में आयोजित ‘समझो समझाओ, देश बचाओ’ कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन अधिनियम को काला कानून बताते हुये लोगों से गुमराह न होने की अपील की है. रालोसपा ने सीएए को सदन में पारित होने के लिये नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताया.

कबेतिया नगर के महाराजा पुस्तकालय के परिसर में गुरुवार की देर शाम राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के ‘समझो समझाओ देश बचाओ’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने कहा जिन को नागरिकता संशोधन की जानकारी नहीं है वह भी इस संशोधन कानून के बारे में बिना जाने आंदोलन करने सड़क पर उतर आ रहे हैं और भड़काऊ बातें कर रहे हैं ,जिससे हिंसा फैल रही है.

सबसे पहले इस कानून के बारे में जाने आखिर यह एनआरसी, एनपीआर या सीएबी (कैब) क्या है. यह कोई हिंदू, मुस्लिम का मामला नहीं. उन्होंने कहा कि यह एक नागरिकता देने का मामला है, जहां मोदी एवं अमित शाह ने लाखों लोगों को नागरिकता देने की बात कही है. यह सिर्फ बरगलाने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह एक काला कानून है. अगर नीतीश कुमारचाहते तो यह कानून नहीं बनता. इस कानून में उनकी पूर्ण भागीदारी है. हमारे यहां के लोग को नौकरी न देकर बाहर से आए लोगों को नागरिकता देने और नौकरी देना यह कहां का न्याय है. लोगों से जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किस स्कूल में पढ़ते हैं इन सब का प्रमाण पत्र लिया जाएगा, सर्टिफिकेट लिया जाएगा, तब नागरिकता दी जायेगी.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर तंज कसते हुये कहा कि गांव में सही तरह से शिक्षा साधन की नहीं है और व्यवस्था और न ही सही ढंग से विकास साधनों का निर्वाहन कर रहे हैं, तो हरियाली कहां से लाएंगे. कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश सचिव शैलेश कुशवाहा ने किया. इस मौके पर रामा शंकर प्रसाद कुशवाहा, राजेश यादव, सुभाष सिंह कुशवाहा, बृजेश कुमार कुशवाहा, नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा व नत्थू यादव आदि पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Source : HS News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *