शिक्षा के बिना विकास की बात बेमानी – Dainik Jagran

शिक्षा के बिना विकास की बात बेमानी - Dainik Jagran

रोहतास। स्थानीय जगजीवन राम स्टेडियम में सोमवार को रालोसपा का मिलन समारोह आयोजित किया गया । पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता से पांच वर्ष का मौका मांगा था, लेकिन जनता ने 15 साल दिया। फिर भी बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई ।बेरोजगारी बेशुमार बढी़ है। किसानों की हालत दयनीय हो गई है ।अस्पताल की हालत बदहाल है। जबकि अन्य प्रदेशों में बिहार जैसे हालात नहीं हैं। कहा कि जो सता कि कुर्सी पर बैठता है, उसकी जवाबदेही है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी कार्य दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ करे। सवालिया लहजे में कही कि कहा कि बिहार के बेरोजगार युवक पेट पालने के लिए माता-पिता को छोड़कर अन्य प्रदेश में जाएं, तो इससे शर्मिंदगी की बात क्या हो सकती है।

इसके पूर्व समाजसेवी हरगोविद पांडेय उर्फ गोलू पांडेय अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रालोसपा में शामिल हुए । इस क्रम में सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । गोलू पांडेय ने कहा कि समाज की सेवा करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा द्वारा शिक्षा की गिरती विधि व्यवस्था को लेकर किए जा रहे आंदोलन से प्रभावित होकर वे पार्टी में शामिल हुए हैं । मौके पर करगहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बिरेंद्र कुशवाहा, अनिल यादव, जिलाध्यक्ष आर के सिंह, संजीव कुमार, जिला पार्षद सीमा कुशवाहा, झुना सिंह, विजय पांडेय, मेलू मिश्रा, अनिल चौबे, राजाराम गुप्ता, अशोक भारती, विजय पटेल, चंदन पांडेय, सरोज कुशवाहा, राकेश तिवारी, नथुनी सिंह, राजेन्द्र सिंह, रमाकांत तिवारी, परवेज आलम, पंकज मौर्य, फूलन पांडेय, संजीव मिश्रा, शेषनाथ ओझा, रामानुज पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।

Source : Dainik Jagran