पटना| रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीब, दलित, शोषित, वंचित, पिछड़ा और अति पिछड़ा के मसीहा थे। उनके पद चिह्नाें पर चलने वाले रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा हैं। वह पार्टी के अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा कर्पूरी ठाकुर की 32वीं पुण्यतिथि पर आयोजित अति पिछड़ा स्वाभिमान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा- पार्टी ने किसी भी परिस्थिति में रालोसपा की शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और सिंचाई के अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।
प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्रवंशी ने कहा कि अति पिछड़ा समाज की आबादी के अनुसार लोकसभा, राज्यसभा और विधानमंडल में राजनैतिक भागीदारी नहीं है। मंच संचालन पार्टी के उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने किया। मौके पर जवाहर चन्द्रवंशी, दिलीप चन्द्रवंशी, अमोद चन्द्रवंशी, अमरेंद्र केवट, दीपक डिम्पल, चंदन कुमार, योगेश चैहान, मुन्ना चौधरी, दीनानाथ ठाकुर, भोला साव, वीरेंद्र कुशवाहा, रामकुमार वर्मा, अभिषेक झा, भोला शर्मा, अनिल यादव, उमेश निषाद, डॉ. वीरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।
Source : Dainik Bhaskar